इटावा:थाना सिविल लाइन पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध सहाय ने गुरुवार शाम थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया. पत्र में आरोप है कि सनत तिवारी नाम का एक पत्रकार पुलिस कर्मी को फोन पर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है. शिकायत प्राप्त होने पर गुरुवार देर रात क्षेत्राधिकारी नगर, एसओजी इटावा और थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सनत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
50 हजार रुपये की मांग कर रहा था फर्जी पत्रकार
सब इंपेक्टर ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उनकी नौकरी खतरे में डालने की धमकी दे रहा था. वीडियो वायरल न करने के एवज में फर्जी पत्रकार ने इंपेक्टर सुबोध सहाय से 50000 रुपये की मांग रखी थी. वहीं पैसे न देने पर आरोपी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया, जिसमें बताया गया कि सब इंस्पेक्टर सुबोध सहाय और उनके साथी पुलिस कर्मियों ने चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.