उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा: हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा प्रेमी युगल की मौत का रहस्य - प्रेमी युगल की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा में बीते महीने हुई प्रेमी युगल की मौत के रहस्य पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है. बता दें कि प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. रविवार को लखनऊ से पहुंची मेडिकल एक्सपर्ट टीम ने मौके का जायजा लिया.

घटनास्थल का जायजा लेती मेडिकल एक्सपर्ट टीम.

By

Published : Jun 30, 2019, 11:07 PM IST

एटा: बीते 11 जून को जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल की मौत का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. प्रेमी युगल की मौत का राज़ हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा है. रविवार को इस रहस्य को सुलझाने लखनऊ से मेडिकल एक्सपर्ट टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया.

घटनास्थल का जायजा लेती मेडिकल एक्सपर्ट टीम.

जानें क्या है पूरा मामला

  • नयागांव थाना क्षेत्र के लाडमपुर कटारा गांव में प्रेमी युगल का शव 11 जून को पेड़ से लटका मिला था.
  • स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.
  • अभी तक पुलिस मामले की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है.

जानिए क्यों बनी है प्रेमी युगल की मौत एक रहस्य
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत लटकने से हुई बताया गया है, लेकिन अगर ऐसा है तो फिर दोनों शव जमीन को क्यों छू रहे थे. ऐसे में एक और सवाल खड़ा होता है कि अगर यह आत्महत्या है तो फिर जमीन छूते हुए कोई फांसी कैसे लगा सकता है. खैर मामले का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

मौके पर बारिकी से जांच की गई. जल्द ही मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी.
-डॉक्टर जीएस खान, मेडिकल एक्सपर्ट टीम सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details