उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा में 300 मीटर सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने कटवा दिए पेड़

यूपी के आगरा के एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में बन रही तीन सौ मीटर लंबी सड़क के लिए जेई ने रास्ते में बाधा बन रहे 11 हरे पेड़ कटवा दिए जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

etv bharat
सड़क बनाने के लिए कटवा दिए 11 हरे पेड़

By

Published : May 27, 2020, 9:13 PM IST

आगरा:एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव शेखपुरा से नगला रते गांव के लिए तीन सौ मीटर लंबी सड़क बनाने का काम चल रहा है. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के जेई ने रास्ते में बाधा बन रहे 11 हरे पेड़ कटवा दिए. जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है.

मामला एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव नगला रते का है. जहां विधायक निधि से शेखपुरा गांव से लेकर नगला रते के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो पहले से कच्चा रास्ता है. वहां बीच में बिजली के खंभे हैं इसलिए लोक निर्माण विभाग के जेई विपिन कुमार ने बिजली विभाग से बात कर विद्युत लाइन को साइड में करवाने की बजाय रास्ते को साइड में ले लिया जिससे रास्ते के आड़े आ रहे 11 हरे पेड़ों को कटवा दिया गया. लोक निर्माण विभाग के जेई और ठेकेदार ने सभी पेड़ों को दोपहर में जेसीबी से लाकर उखड़वा दिया. इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सभी एकत्रित होकर निर्माणाधीन सड़क पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे लेकिन शाम हो जाने की वजह से विभाग का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

इसे भी पढ़ें-आगरा: नौतपा ने बढ़ायी तपिश, सूरज उगल रहा आग

ग्रामीणों ने बताया कि 1 दिन पहले उनके द्वारा पेड़ काटे जाने की बात कही गई थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था. जेई विपिन कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि पेड़ नहीं कटवाएंगे तो विभाग द्वारा खुद पेड़ काट दिए जाएंगे और सभी पेड़ सरकारी हो जाएंगे. इसके बाद चुपचाप ठेकेदार ने मंगलवार दोपहर को जब लोग घरों में थे तभी जेसीबी मंगा कर पेड़ कटवा दिए.

वहीं जब लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर विपिन कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके द्वारा हरे पेड़ नहीं कटवाए गए हैं. सभी पेड़ ग्रामीणों ने खुद काटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details