आगरा:एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव शेखपुरा से नगला रते गांव के लिए तीन सौ मीटर लंबी सड़क बनाने का काम चल रहा है. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के जेई ने रास्ते में बाधा बन रहे 11 हरे पेड़ कटवा दिए. जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है.
मामला एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव नगला रते का है. जहां विधायक निधि से शेखपुरा गांव से लेकर नगला रते के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो पहले से कच्चा रास्ता है. वहां बीच में बिजली के खंभे हैं इसलिए लोक निर्माण विभाग के जेई विपिन कुमार ने बिजली विभाग से बात कर विद्युत लाइन को साइड में करवाने की बजाय रास्ते को साइड में ले लिया जिससे रास्ते के आड़े आ रहे 11 हरे पेड़ों को कटवा दिया गया. लोक निर्माण विभाग के जेई और ठेकेदार ने सभी पेड़ों को दोपहर में जेसीबी से लाकर उखड़वा दिया. इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सभी एकत्रित होकर निर्माणाधीन सड़क पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे लेकिन शाम हो जाने की वजह से विभाग का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.