उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 4 गिरफ्तार - up police

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश सहित 3 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

पकड़े गए तीन बदमाश

By

Published : Mar 30, 2019, 3:29 PM IST

मेरठ:परतापुर थाना क्षेत्र के गांव घाट में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश सहित तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही लूट की एक मोटरसाइकिल सहित मोबाइल और लूटी हुई चेन बरामद की गई है.

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.


मेरठ पुलिस अपराध को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को भी मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, पुलिस के अनुसार होली पर बदमाशों ने महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था.


एसपी सिटी अखिलेश नारायण के अनुसार अपराधी पहले भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड को खंगालते हुए सभी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details