उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार - bijnor ke jhalri or swabedi ilake me police or badmasho ke bich muthbhed

शनिवार रात जिले की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जहां देर रात पुलिस ने जिले के झालरी और स्वहेड़ी इलाके के बीच दो मोटर साइकिल पर सवार कई बदमाशों को घेरा था. जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि चार बदमाश भागने में सफल रहे.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2019, 10:51 AM IST

बिजनौर: शनिवार रात जिले की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं जिले में कई दिनों से व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आ रहे थे. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर थी और शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जिले के झालरी और स्वहेड़ी इलाके में कुछ बाइक सवार बदमाश रूके हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • शनिवार रात जिले की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई
  • जिसमें एक बदमाश गिरफ्तार कर किया गया जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें.
  • बीते दिनों बदमाशों ने जिले के जूता व्यापारी और एक चिकित्सक से रंगदारी मांगी गई थी.
  • जिसके बाद बदमाशों को रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने जूता व्यापारी के यहां फायरिंग कर दी थी.
  • इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.
  • इसी के चलते देर रात में पुलिस ने जिले के झालरी और स्वहेड़ी इलाके के बीच दो मोटर साइकिल पर सवार कई बदमाशों को घेरा था.
  • पुलिस से घिरता देख बदमाश फायरिंग करते हुए खेत में जा घुसे और जब पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस ने क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की पुलिस और आला अधिकारियों को मौके पर बुला लिया और दोनों ओर से कई घंटों तक गोलियां चली.
  • पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया.
  • जबकि कई बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
  • घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • फरार बदमाशों के नाम हिमांशु, बोबिल, डिप्टी, संदीप हैं.
  • पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक बाइक और देसी पिस्टल मिली है.

पिछले दो सप्ताह से जिले के अलग-अलग व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आए थे. जिसके संबन्ध में लोगों ने थाने में तहरीर लिखवाई थी. उसी को लेकर पुलिस टीम कार्रवाई कर रही थी. पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ा है और कुछ बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागे हैं.

संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details