आजमगढ़: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन - azamgarh city news
मंगलवार को कर्मचारी महासंघ ने जन-जागरण बाइक रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली पर अपनी मांग दोहरायी. इनका कहना है कि 40 साल सेवा करने के बाद कर्मचारियों को सही तरीके से पेंशन का लाभ नहीं मिल पाता है.
पुरानी पेंशन बहाली पर प्रदर्शन.
आजमगढ़: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को कर्मचारी महासंघ ने जन-जागरण बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. कर्मचारी महासंघ ने इस महा-हड़ताल के जरिये सरकार तक अपना सीधा संदेश पहुंचाने का प्रयास किया.
ईटीवी भारत से बातचीत में आजमगढ़ कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी महा-हड़ताल 6 फरवरी से होने जा रही है. इसी को लेकर हम लोगों ने बाइक रैली निकालकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. इनका कहना है कि 40 साल सेवा करने के बाद कर्मचारियों को सही तरीके से पेंशन का लाभ नहीं मिल पाता है.
बताते दें कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ लगातार प्रदर्शन करता रहा है. ऐसे में जब 2019 का लोकसभा चुनाव निकट है तो कर्मचारी संघ प्रदर्शन सरकार से अपनी मांगे मनवाने का प्रयास कर रहा है. कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार बार-बार वादा करके मुकर जाती है लेकिन अब इस पर कोई लॉलीपाप नहीं समुचित समाधान चाहिये.