उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग कर रोजगार देने का किया दावा

By

Published : Jun 3, 2020, 9:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रदेश में आए 40 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग कर रोजगार देने का दावा किया. साथ ही मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया.

migrant laborers employment
skill mapping

हरदोई:राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मनरेगा के तहत किए जा चुके और वर्तमान में चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

प्रवासी श्रमिकों को स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विकास भवन सभागार में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक की. साथ ही कहा कि आए 40 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनकी स्किल के अनुसार रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इसी के साथ मनरेगा के तहत भी अभी तक प्रदेश के 10 लाख से अधिक और हरदोई के लगभग 1 लाख प्रवासी श्रमिकों को स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. इकाई के साथ प्रदेश में मनरेगा के तहत लाखों नए जॉब कार्ड भी बनाए गए हैं.

ग्राम्य विकास विभाग और मनरेगा योजना के कार्यों का लिया जायजा
राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग आनंद स्वरूप शुक्ला ने सई नदी के हुए जीर्णोद्धार पर प्रशंशा व्यक्त की. साथ ही इस दौरान चल रहे मनरेगा कार्यों का भी उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लिया. मनरेगा योजना के तहत लगाए जा रहे सीआईबी बोर्ड और जल संरक्षण आदि के कार्यों का जायजा लिया. साथ ही विकास भवन के स्वर्ण सभागार में जिले के समस्त विकास खंड अधिकारियों और जनप्रायिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई रणनीति को समझाया और इसके फायदे बताए. उन्होंने भविष्य में सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का दावा पेश किया है.

कोरोना आपदा के दौरान प्रदेश में 40 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आए हैं. उनके पास रोजगार न होने से वह आर्थिक संकट में हैं. इसी के दृष्टिगत सरकार ने प्रदेश में आए लाखों प्रवासी श्रमिकों का ब्योरा एकत्र कर स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार देने की तैयारी की है. अभी तक लगभग 10 लाख प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग भी की जा चुकी है. इसी के साथ मनरेगा योजना के अंतर्गत भी प्रदेश में 5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों के नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं.
-आनंद स्वरूप शुक्ला, राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details