फर्रुखाबाद:जिले में स्थित लोहिया अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यों के प्रति कितने सजग है. इसकी पोल सीएमओ के निरीक्षण के दौरान खुल गई. जब निरीक्षण के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ सहित नौ स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में अनुपस्थित मिले. जिसको लेकर सीएमओ ने सीएमएस को गैरहाजिर मिले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- डॉक्टर भगवान का रूप होता है. लेकिन जिले के सरकारी अस्पताल से तो अक्सर ही मरीजों के ये 'भगवान' नदारद रहते हैं.
- जिले के लोहिया अस्पताल में सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों को अस्पताल से अनुपस्थित पाया.
- शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.चंद्रशेखर अचानक लोहिया अस्पताल पहुंचे.
- उन्होंने सीएमएस कक्ष में रखें उपस्थित रजिस्टर को सबसे पहले अपने कब्जे में ले लिया.
- वहीं निरीक्षण के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक सक्सेना सहित नौ स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले.
- सीएमओ ने सीएमएस डॉ. एसपी सिंह को गैरहाजिर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
- इसके बाद सीएमओ ने ओपीडी से लेकर वार्डों का निरीक्षण किया.
- इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की.
- निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर सीएमओ ने अवस्थाओं को दूर करने की बात कही.
- वहीं जब एक मरीज के परिजन से ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि डॉक्टर क्या आपके मरीज को देखने आए तो उन्होंने मना कर दिया.