उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही, बिना PPE kit के कोरोना टेस्ट कर रहे कर्मचारी - पीपीई किट

मथुरा जिला अस्पताल में बिना पीपीई किट पहने कोरोना टेस्ट करने का मामला सामने आया है. सीएमएस ने निर्देश दिया है कि पीपीई किट पहनना बहुत जरूरी है.

मथुरा न्यूज.
मथुरा न्यूज.

By

Published : Apr 25, 2021, 5:48 AM IST

मथुराः जिला अस्पताल में आरटी पीसीआर टेस्ट बिना पीपीई किट पहने ही किया जा रहा है. इन डाॅक्टरों की यह लापरवाही न सिर्फ इनके लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है. जबकि यह जिला संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों जिले का पांचवां मुख्य कोविड अस्पताल के रूप में संचालित है.

मथुरा न्यूज.

सीएमएस ने जानकारी दी

सीएमएस डा. एसके जैन ने बताया कि आरटी पीसीआर के लिए सबसे जरूरी यह है कि जो भी लोग टेस्ट कराने के लिए आएं, उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग हो और वह मास्क लगाकर रखें. दूसरा अधिक भीड़ जमा न हो. पहले हमारे यहां एक विंडो बनी हुई थी, जिसको बढ़ाकर हमारे द्वारा दो विंडो कर दी गई है. इससे भीड़ डिवाइड हो जा रही है. उन्होंने कहा कि टेस्ट करते समय पीपीई किट पहनना बहुत जरूरी है . जिन्होंने पीपीई किट नहीं पहन रखी है, मैं निर्देश करूंगा कि सभी लोग पीपीई किट पहनकर ही सैंपल ले.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details