लखनऊ: मलिहाबाद में रहीमाबाद का विद्युत विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. चाहे बिजली की बेकार व्यवस्था हो या बिना वजह के बिजली की कटौती होना. यहां हमेशा लोगों को बिजली की परेशानी रहती है. इसके बाद भी विभाग को जनता की समस्याएं दिखाई नहीं पड़ती है. वहीं अब विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसको देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. विभाग ने बांस-बल्ली के सहारे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें:यूपी में 18 वर्ष से अधिक के लोगों का होगा टीकाकरण, तैयारियां शुरू
बांस-बल्ली के सहारे दौड़ रही बिजली
विभाग क्षेत्र में विद्युत पोल की जगह बांस बल्ली के सहारे हाई वोल्टेज तार दौड़ा रहा है. मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के लोधाई गांव में विद्युत पोल की जगह बल्ली के सहारे ग्रामीणों को बिजली की सप्लाई दी जा रही है. बल्ली के ऊपरी सिरे पर क्लेम्प की जगह तार को बांध दिया गया है, जिसमें 440 वोल्ट सप्लाई दौड़ रही है. हर वर्ष विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम खर्च की जाती है, इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की लचर व्यवस्था आए दिन सामने आ रही है.
हर वर्ष होती है आगजनी की घटनाएं