उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: निजीकरण के विरोध में अवर अभियंता करेंगे सत्याग्रह - electricity department of kannauj

कन्नौज में पावर कॉरपोरेशन विभाग को निजीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है. इसके चलते विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सत्याग्रह करने का फैसला किया है.

अवर अभियंता करेंगे सत्याग्रह
अवर अभियंता करेंगे सत्याग्रह

By

Published : Aug 29, 2020, 8:57 PM IST

कन्नौज:पावर कॉरपोरेशन विभाग को निजीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है. विरोध आंदोलन शुरू करने के लिए विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने यूपीटी में बैठक कर रणनीति बनाई. 8 सितंबर को 48 घंटे का सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा.

शहर के जीटी रोड स्थित राही पर्यटक आवास में विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता अवर अभियंता राजेश कुमार ने की. लखनऊ से आए प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल राय ने कहा कि अभियंता संवर्ग का पे-ग्रेड को लेकर सरकार का नकारात्मक रवैया है. उन्होंने कहा कि दो सितंबर को अभियंता ज्ञापन सौंपेगे.

साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सभी ब्लॉक मुख्यालय पर दोपहर तीन से पांच बजे तक होगा. 8 सितंबर को सुबह 10 बजे से 48 घंटे के लिए सत्याग्रह होगा. संगठन की मांग पूरी न होने पर आंदोलन को अगले चरण की ओर बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर राजीव गंगवार, दीपक कनौजिया, संतराम, कुलदीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details