उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कोविड नियमों को दरकिनार कर हो रही थी जीत की दावत, 200 लोगों पर FIR - फिरोजाबाद चुनाव में जीत की पार्टी

फिरोजाबाद में चुनाव में जीत का जश्न मनाना नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान के पति को महंगा पड़ गया. कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर जश्न में 200 लोगों को बुलाया गया. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 7, 2021, 10:21 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में चुनाव जीतने के बाद जीत की दावत खिला रहे नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान के पति समेत 200 लोगों के खिलाफ कोतवाली टूण्डला में केस दर्ज किया गया है. कोविड नियमों का पालन न करने पर पुलिस की तरफ से यह केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद पुलिस को मिली प्रदेश में पहली रैंक

200 लोगों के खिलाफ केस हुआ दर्ज

पंचायत चुनाव की मतगणना में टूण्डला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव से एलेश कुमारी की जीत हुई है. जीत की खुशी में नवनिर्वाचित प्रधान के पति वीरेश यादव गांव वालों को दावत खिला रहे थे. तमाम ग्रामीणों को उन्होंने दावत के लिए बुलाया था, लेकिन वह यह भूल गए कि किसी भी दावत में कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही लोगों को सीमित संख्या में बुलाया जा सकता है. जिस समय दावत चल रही थी उसी दौरान किसी ने टूण्डला थाने पुलिस को जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस के गांव में पहुंचते ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के घर अफरा-तफरी मच गई और दावत में शामिल होने आए ग्रामीण भाग खड़े हुए. इस संबंध में उप निरीक्षक राम बाबू पाठक द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान के पति वीरेश यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ कोविड महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details