उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर: भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव - लॉयर्स एसोसिएशन

कानपुर में भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ. मतदाताओं ने सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सुरक्षा के बीच मतदान करने पहुंचे.

election of the lions association

By

Published : Mar 16, 2019, 10:07 PM IST

कानपुर: जिले में लॉयर्स एसोसिएशन का मतदान भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को संपन्न हुआ. दरअसल यह मतदान 11 मार्च को होना था लेकिन उसी दिन हुए बवाल के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 16 मार्च को पुनः चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में आज भारी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम को 5:00 बजे संपन्न हुआ.

सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव


लॉयर्स एसोसिएशन का मतदान में पिछली बार हुई अवस्था को देखते हुए एल्डर्स कमेटी ने व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया था. इस बार हुए मतदान में मतदाताओं को मतदाता पर्ची की आवश्यकता नहीं थी. मतदाता सीधे मतदान स्थल पहुंच कर भारी सुरक्षा के बीच मतदान किये. भारी सुरक्षा के बीच और सीसीटीवी की निगरानी में चुनाव आरामदायक तरीके से संपन्न कराया गया.


करीब 4936 मतदाताओं ने शनिवार को 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. चुनाव अधिकारी विजय नारायण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों लॉज का चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया था. जिसका सभी को अफसोस रहा लेकिन आज पिछली बार की अपेक्षा पुख्ता इंतजाम है. जगह-जगह सीसीटीवी से पुलिस निगरानी कर रही है और वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details