लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान के दौरान कई जिलों में छिटपुट घटनाएं हुईं. मतदान केंद्रों पर धांधली की गई और अन्य तरह की घटनाएं भी हुई, कई जगहों पर मतपेटियों पर पानी डाल दिया गया था. साथ ही अन्य अराजक स्थिति उत्पन्न हुई थी. प्रदेश के ऐसे 22 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए हैं.
फिलहाल पुनर्मतदान की तारीख तय नहीं
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पुर्नमतदान की तारीख घोषित नहीं की गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुति के आधार पर विचार विमर्श के बाद 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं. इन 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने हेतु तिथि यथाशीघ्र निश्चित कर दी जाएगी.