उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव 2019 : सीएम योगी पर एक बार फिर लग सकता है प्रतिबंध - sanghmitra maurya

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य पर चुनाव आयोग प्रतिबंध लगा सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अगर निर्वाचन आयोग कोई कार्रवाई करता है, तो यह इसी लोकसभा चुनाव में दूसरा मौका होगा जब चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करेगा. चुनाव आयोग इससे पहले योगी पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा चुका है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी.

By

Published : Apr 21, 2019, 9:27 PM IST

लखनऊ : बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला बन सकता है. निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. इस बारे में अगला फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त के स्तर से किया जाएगा.

जानकारी देते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि बदायूं में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह फर्जी मतदान के लिए लोगों को उकसाती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा इस वीडियो की सत्यता और तथ्यों के बारे में पूरी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी से मंगवाकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि संभल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी की है. इस बारे में समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों पर खबर आई है, जिसे संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अगर निर्वाचन आयोग कोई कार्रवाई करता है, तो यह दूसरी बार होगा, जब चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करेगा. बता दें कि इसी लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग योगी पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details