लखनऊ : बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला बन सकता है. निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. इस बारे में अगला फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त के स्तर से किया जाएगा.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि बदायूं में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह फर्जी मतदान के लिए लोगों को उकसाती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा इस वीडियो की सत्यता और तथ्यों के बारे में पूरी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी से मंगवाकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जा चुका है.