लखनऊ : समाजवादी पार्टी द्वारा रामपुर में बड़ी मात्रा में ईवीएम खराब होने की शिकायत को निर्वाचन आयोग ने निराधार बताया है. आयोग ने सपा की शिकायत पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रकरण का भी संज्ञान लिया है. बदायूं में मौर्य की मौजूदगी के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है.
सपा ने की थी शिकायत
- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने शिकायत की है कि बदायूं में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में कैंप करके चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.
- उन्होंने आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार वहां कर रहे हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ रहा है. आयोग ने इस बात का संज्ञान लिया है और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.