हरदोई : बिलग्राम थाना क्षेत्र मेंबाग देखने गए एक वृद्ध पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. मौके सेस्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं आनन-फानन मेंपरिजन बुजुर्गको उपचार के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बुजुर्गको मृत घोषित कर दिया.
हरदोई : मधुमक्खियों वृद्ध पर किया हमला, मौत - यूपी न्यूज
हरदोई जिले में बाग देखने गए बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
मधुमक्खियों के हमले से घायल बुजुर्ग की मौत का यह मामला जिले के कोतवाली बिलग्रामका है, जहां कस्बा बिलग्राम के अंजुमन के रहने वाले अब्दुल हमीद कस्बे के बाहर स्थित अपने बाग जा रहे थे. जहां अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर गए. मधुमक्खियों को देख कर स्थानीय लोगों ने भाग कर परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने वृद्ध को आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में परिजनों ने बताया कि बाग में लगी मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के लिए कुछ लोगों ने शहद निकाला था, लेकिन उसी समय अब्दुल हमीद अपना बाग देखने के लिए वहां पहुंच गए. जिससे भारी संख्या में मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.