उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: एकलव्य पार्टी, अहिंसा दल और भासपा ने बीजेपी को दिया समर्थन, लोकसभा चुनाव में विपक्ष को देंगे टक्कर

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. जहां विपक्ष एकजुट होकर चुनाव में जीत दर्ज करने का दम भर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश के अन्य छोटे दलों को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है.

एकलव्य पार्टी, अहिंसा दल और भासपा ने बीजेपी को दिया समर्थन.

By

Published : Mar 16, 2019, 9:57 PM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2019 काबिगुल बज चुका है. लिहाजा सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए हर दांव पेंच आजमां रही हैं. जहां बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर चुनावी मैदान उतरने को तैयार है तो वहीं बीजेपी प्रदेश के अन्य क्षेत्रीय दलों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है.

एकलव्य पार्टी, अहिंसा दल और भासपा ने बीजेपी को दिया समर्थन.

प्रदेश के अन्य क्षेत्रीय दलों को अपने साथ जोड़ने के क्रम में क्षेत्रीय राजनीतिक दल एकलव्य पार्टी, अहिंसा दल और भासपा ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे , केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन क्षेत्रीय दलों का स्वागत किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने राजनीतिक दलों के समर्थन दिए जाने के बाद कहा कि एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे हैं. उनकी भी भूमिका पीएम मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण होगी.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने डीजीपी को हटाए जाने के सवाल पर कहा कि यह सब राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप चलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से काम कर रही है. आजम खान को लेकर उन्होंने कहा कि आजम खान की अपनी मनमानी करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details