उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठः सरिया चोरी करने वाले गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, 8 बदमाश गिरफ्तार - sariya chor gang

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ट्रकों से सरिया की चोरी करने वाले गैंग के आठ सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कार, एक बाइक, दो डीसीएम गाड़ी और करीब 22 लाख रुपये कीमत की सरिया बरामद की गई है.

encounter between police and thief.
सरिया चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 4, 2020, 7:27 PM IST

मेरठःजिले में सरिया की चोरी करने वाले गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दिन दहाड़े हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने चोरी की सरिया के साथ आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद सरिया की कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है.

मुठभेड़ के बाद 8 लोग गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में माउंट लिट्रा स्कूल के पास एक खाली मैदान में दो गाड़ियों से चोरी का सरिया उतार रहे हैं. मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र सरगम ने इंस्पेक्टर दिग्विजय नाथ शाही ओर मोदीपुरम चौकी इंचार्ज विकास चौहान के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली, जिसके बाद पुलिस को देख गैंग के सदस्यों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

22 लाख की सरिया बरामद

पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना वलीदपुर गांव निवासी मनोज है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार, एक बाइक, दो डीसीएम गाड़ी और करीब 22 लाख रुपये कीमत की सरिया बरामद की है. कार के अंदर एक लाईसेंसी पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सीओ जितेंद्र सरगम के अनुसार गैंग का सरगना दौराला और सरधना क्षेत्र में रात के समय हाइवे पर ढाबों पर रूकने वाले ट्रकों से सरिया चोरी कर बेचने का काम करता था. वहीं इस गैंग ने हाइवे के कई ढाबों पर भी अपनी सेटिंग कर रखी है.

एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के बाद थाना पल्लवपुरम ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिसमें मुठभेड़ के बाद गिरोह के सरगना समेत 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मौके से फरार गैंग के दो सदस्यों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details