उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 343

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में 8 और संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 343 हो गई हैं.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : May 27, 2020, 8:11 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से 5 मरीज एक ही परिवार के हैं. इसके अलावा 3 जीआरपी कर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी हैं.

तीन जीआरपी कर्मी हुए संक्रमित
बुधवार को लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 नए मरीज मिले हैं. केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग से आयी जांच रिपोर्ट में इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. इन 8 कोरोना संक्रमित मरीज में से 3 जीआरपी कर्मी हैं. बताया जा रहा है बीते दिनों एक जीआरपीकर्मी कोरोना पॉजिटिव आया था और ये तीनों उसी के संपर्क में आये थे.

एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही लखनऊ के दरोगाखेड़ा में पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज एक ही परिवार के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों इन लोगों का सैंपल लिया था. साथ ही इन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद अब इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758

राजधानी में 343 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. इसके अलवा अन्य मरीजों को इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज 8 नए मरीज मिलने के बाद राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 343 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details