कन्नौज में नगर पालिका और नगर पंचायत के आठ सभासदों को दिलाई गई शपथ - आठ सभासद ने ली शपथ खबर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शासन स्तर से नगर पालिका के पांच और नगर पंचायत के तीन सभासदों को मनोनीत किया गया. सभी को नगर पंचायत तिर्वा कार्यालय में शपथ दिलई गई. सभी सभासदों ने अपने कार्य को सही तरीके से करने की बात कही है.
कन्नौज: प्रदेश शासन की ओर से नामित किए गए जिले में 8 सभासदों को शपथ दिलाई गई, जिसमें पांच सभासद नगर पालिका के और तीन सभासद नगर पंचायत के हैं. कार्यक्रम में शपथ लेने के बाद सभी सभासदों ने नगर पालिका और नगर पंचायत के विकास कार्यों में अपना विशेष योगदान बनाए रखने की बात कही.
8 सभासदों को दिलाई गई शपथ
कुछ दिनों पहले शासन स्तर से नगर पालिका के पांच और नगर पंचायत के तीन सभासदों को मनोनीत किया गया था, जिसके बाद इन सभी 8 सभासद को जिले में अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य संभालने के लिए इनकी क्षेत्र स्तर पर जिम्मेदारी देने से पहले सभी को राज्य निष्ठा और पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें सदर नगर पालिका में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा की पत्नी आकांक्षा चतुर्वेदी, अनिल पाठक, अखिलेश सैनी, अमन वैश्य, शिवेन्द्र कुमार सहित पांच लोगों ने शपथ ग्रहण किया है. नगर पालिका कार्यालय में एक समारोह के दौरान पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने सभी को राज्य निष्ठा और पद की शपथ दिलाई है. सभी ने शपथ लेकर पालिका के विकास कार्यों में हर संभव मदद का वादा किया है.
नगर पंचायत तिर्वागंज के लिए नामित सभासद
इसी तरह नगर पंचायत तिर्वागंज में प्रदेश शासन की ओर से तीन सभासद नामित किये गये, जिनको नगर पंचायत कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात वर्मा, समर सिंह राणा और रश्मि सिंह को नगर पंचायत तिर्वागंज के लिए नामित सभासद मनोनीत किया गया था, जिसके बाद तीनों मनोनीत सभासद को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा ने सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान अंशू गुप्ता, सभासद सतेन्द्र कुशवाहा और प्रभाकांत तिवारी मौजूद रहें.