आजमगढ़ :बदरका स्थित ईदगाह में बड़े एस्तराम के साथ रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा की. इस दौरान रोजेदारों ने खुदा से मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी. सुबह से ही बड़ी संख्या में रोजेदार ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचने लगे थे. मुस्लिम समाज के लोग एक माह तक रोजे रखने के बाद ईद का त्योहार मनाते हैं, बुधवार सुबह देश के प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई और लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा, रोजेदारों ने एक दूसरे को बधाई दी. इसी के साथ ही लगभग महीने भर से चल रहा रमजान का महीना खत्म हो गया. इस बार रमजान की शुरुआत 7 मई से हुई थी. रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है, पिछले साल 16 जून को भारत में ईद मनाई गई थी.
धूमधाम से मनाई जा रही है ईद
- जिले में 504 ईदगाहों में सुबह नमाज अदा की गई.
- ईदगाहों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा.
- लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी.
- प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किये थे.
- चांद का दीदार कर मनाया ईद का त्योहार.