उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुरः ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मुल्क के लिए अमन की दुआ मांगी - eid-ul-fitar pr adda ki gai namaj

जनपद के सभी ईदगाहों तथा मस्जिदों में बुधवार को ईद -उल- फितर की नमाज खुलूसो मुहब्बत के साथ अदा की गई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का नूरानी माहौल छाया रहा. जनपद के शाही ईदगाह में सुबह 7:15 बजे नमाज पढ़ी गई.

अदा की गई ईद-उल-फितर का नमाज

By

Published : Jun 5, 2019, 11:09 PM IST

गोरखपुरः जिले में ईद-उल-फितर का नमाज अमन व शान्तिपूर्ण माहौल में अदा किया गया. नमाज अदायगी के बाद अकीदतमंदों ने वतन की सलामी व तरक्की के लिए परवरदिगार से दुआएं मांगी. अकीदतमंदों ने सारे शिकवें गिले भूला कर एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. मस्जिद के ईमाम मौला शमसुल होदा मिस्वाही ने शाही ईदगाह में अकीदतमंदों को नमाज पढ़ाई. खुतबे के दौरान उन्होने कहा कि अल्लाह के नबी सरकार दुआलम सल्लल्लाहु अलैहियवसल्लम इरसाद फरमाते है कि मैदाने क़यामत में मै अपने तमाम उम्मतीयों में से उन उम्मतीयों को कुर्बीयत दूंगा यानी हमारे सबसे करीब होगा जिन लोगों ने दुनिया में ज्यादा से ज्यादा दुरुद पढ़ी होगी.

अदा की गई ईद-उल-फितर का नमाज


जानें कैसे मनाया गया ईद-उल-फितरः

  • मंगलवार की शाम ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान का मुकद्दस महीना समाप्त हो गया.
  • फ़िज़ाओं में हर तरफ रौनक-ए-ईद छा गई.
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी रात ईद की तैयारियां करने में गुजरी .
  • बुधवार की सुबह ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई.
  • समुदाय के छोटे बड़े बुजुर्गों ने शान्तिपूर्ण माहौल में नमाज पढ़ा.
  • खुशीयों के नूरानी माहौल में एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दिया.
  • रोजेदारो ने परवरदिगार से रहमतों बरकत के लिए दुआएं मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details