औरैया:वैश्विक महामारी के बाद लगातार सोशल डिस्टेंस और मास्क के प्रति जागरूक करने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए रेल सेवाओं और हवाई यात्राओं तक को रोक दिया गया था. मंदिरों तथा मस्जिदों में भी आवाजाही पर रोक लगाई गई है. ईद पर घरोंं में रहने की अपील की गई है.
औरैया में लोगों ने सरकार की बात मान कर घरों में अदा की ईद की नमाज - eid celebration in auraiya
उत्तर प्रदेश के औरैया में कोरोना महामारी के बीच ईद के त्यौहार को लोगों ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया. सभी ने अपने घरों में ही नमाज अदा की. लोगों ने कहा कि अगर जान बचेगी तभी दोबारा मस्जिदों में नमाज अदा कर सकेंगे, इसीलिए हम सरकार के फैसले का दिल से पालन कर रहे हैं.
lockdown eid news
घरों में ईद मनाने को लेकर लोगों ने साफ कहा कि जान रहेगी तो दोबारा आने वाली ईद पर हम मस्जिदों में नमाज अदा कर सकेंगे. यह दौर महामारी का है और इसकी चपेट में पूरा विश्व है. इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लिया गया फैसला हम लोगों ने स्वीकार किया है. इसलिए नमाज घर पर ही अदा कर अल्लाह से दुआ करेंगे.