उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

औरैया में लोगों ने सरकार की बात मान कर घरों में अदा की ईद की नमाज - eid celebration in auraiya

उत्तर प्रदेश के औरैया में कोरोना महामारी के बीच ईद के त्यौहार को लोगों ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया. सभी ने अपने घरों में ही नमाज अदा की. लोगों ने कहा कि अगर जान बचेगी तभी दोबारा मस्जिदों में नमाज अदा कर सकेंगे, इसीलिए हम सरकार के फैसले का दिल से पालन कर रहे हैं.

eid news
lockdown eid news

By

Published : May 25, 2020, 3:47 PM IST

औरैया:वैश्विक महामारी के बाद लगातार सोशल डिस्टेंस और मास्क के प्रति जागरूक करने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए रेल सेवाओं और हवाई यात्राओं तक को रोक दिया गया था. मंदिरों तथा मस्जिदों में भी आवाजाही पर रोक लगाई गई है. ईद पर घरोंं में रहने की अपील की गई है.

घरों में ईद मनाने को लेकर लोगों ने साफ कहा कि जान रहेगी तो दोबारा आने वाली ईद पर हम मस्जिदों में नमाज अदा कर सकेंगे. यह दौर महामारी का है और इसकी चपेट में पूरा विश्व है. इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लिया गया फैसला हम लोगों ने स्वीकार किया है. इसलिए नमाज घर पर ही अदा कर अल्लाह से दुआ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details