उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अयोध्या : राम नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद - हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

जिले में अमन और हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई. जिले की सभी ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई. लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

राम नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद.

By

Published : Jun 5, 2019, 5:40 PM IST

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में बेहद हर्ष और उल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया. जिले के विभिन्न ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई. वहीं इस दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन, चैन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. अयोध्या की सिविल लाइन इलाके में स्थित ईदगाह में 4 हजार से अधिक नमाजियों ने नमाज अदा की.

राम नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद.

831 स्थानों अदा की गई नमाज
जिले में कुल 831 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई. टाटशाह मस्जिद के मौलाना समसुल कमर ने कहा कि हम सभी ईद उल फितर की खुशी मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. एक दूसरे से गले मिलकर प्यार की सौगात पेश कर रहे हैं और एक दूसरे की खुशी की दुआ कर रहे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि जनपद अयोध्या की सीमा अंतर्गत पड़ने वाले सभी ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है. 156 ईदगाह है और 105 मस्जिदे हैं, जिनमें नमाज पढ़ी जा रही है. सब जगह पर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details