मथुरा: जिले में सोमवार को ईद का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर ईदी भी बांटी गई. लॉकडाउन के चलते इस वर्ष त्योहार बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया. लोगों ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. देश में सुख शांति की कामना के साथ ही कोरोना वायरस को देश से खत्म करने की अल्लाह ताला से दुआ की. दरवाजा क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद में इमाम एवं मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष सहित केवल 4 लोगों ने ही नमाज अदा की.
मथुरा: सादगी के साथ मनाई गई ईद, घरों में अदा की गई नमाज
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया. लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों में केवल गिनती के लोगों ने ही नमाज अदा की. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे.
हॉटस्पॉट में कोई छूट नहीं मिली
सुल्तानपुर में ईद-उल-फितर के मौके पर नगर में खासा उत्साह देखने को नहीं मिला. लॉकडाउन के कारण नगर को किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलने से नगरवासी काफी निराश दिखे. देवबन्द नगर को पिछले महीने हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया था, तब से ही देवबन्द नगर में हर प्रकार की गतिविधियां बंद है. मिठाई की दुकानें न खुलने से लोगों ने फीकी ईद मनाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अपने लिए ईद की कोई भी शॉपिंग नहीं कर पाए. लॉकडाउन की वजह से वे कहीं आ जा भी नहीं पा रहे हैं. इसी वजह से इस वर्ष नगर में ईद का उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.
घरों में अदा की नमाज
महराजगंज जिले में कोरोना वायरस के खौफ से जहां ईद पर लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा की. ईद के दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रही. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाया गया. इस बार सभी लोगों ने बिना गले मिले ही एक दूसरे को ईद की बधाई दी.