सहारनपुर : जिले में लॉकडाउन के दौरान ईदगाह सूने पड़े रहे. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में रहकर ईद मना कर लॉकडाउन का पालन किया. पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह पर भारी फोर्स तैनात की गई. वहीं ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट रहा.
सहारनपुर : लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर मनाई ईद, सूने पड़े रहे ईदगाह - eid celebration in lockdown
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान ईद के त्योहार पर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. वहीं सभी लोग घरों में ही ईद मनाकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है, क्योंकि जिले में सभी ईदगाह पूरी तरह से खाली पड़े दिखाई दिए. इसी के साथ पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रख रही है.
eid during lockdown
सुबह 6 बजे से जिलाधिकारी और उनके द्वारा पूरे शहर का भ्रमण किया जा रहा है, जिसमें तीन बटालियन पीएसी और स्थानीय पुलिस बल को लगाया गया है. पुलिस बल गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर बनाए हुए हैं.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी