कान के मरीजों को अब जिले में ही मिलेगा इलाज, नहीं जाना पड़ेगा गैर जनपद - हरदोई न्युज
हरदोई जिले में अब कान के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों में भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पताल में एक ऑडियोमेट्री सेंटर बनवाए जाने के लिए भरपूर बजट पास कर दिया है.
कान के मरीजों को अब जिले में ही मिलेगा इलाज
हरदोई : जिले में अभी तककान के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों में भटकना पड़ता था. इतना ही नहीं विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए होने वाली जांच भी यहां नहीं हो पाती थी. अब जिले के दिव्यांग और आम मरीजों को कान के इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जिले में एक ऑडियोमेट्री सेंटर खुलने जा रहा है. इससे यहां कान की बीमारियों से संबंधित जांचे बड़ी ही आसानी से हो सकेंगी.
जिले में अब कान के रोगियों का सफल इलाज बड़ी ही आसानी से हो पाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पताल में एक ऑडियोमेट्री सेंटर बनवाए जाने के लिए भरपूर बजट निर्गक्त कर दिया है. बहुत जल्द ही इस ऑडियोमेट्री सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. इसके बनने से सबसे ज्यादा सहूलियत दिव्यांगों को होगी. जिले में विकलांग प्रमाणपत्रबनवाने के लिए दिव्यांगों को गैर जनपदों के चक्कर काटने पड़ते थे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोग जिनके पास जिला अस्पताल के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है उनको इलाज के अभाव में रहना पड़ता था. अब गरीब और दिव्यांगों को होने वाली इस समस्या का समाधान करने के लिए साइलेंट रूम का निर्माण को करा कर किया जाएगा.
हफ्ते में करीब 10 से 15 हजार कान की समस्या के आम मरीज और विकलांग प्रमाणपत्र के लिए दिव्यांगों का यहां आना-जाना रहता है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के शाक्य ने जानकारी दी कि इस ऑडियोमेट्री सेंटर के बनने से खास कर विकलांगों को सहूलियत मिल सकेगी. कहा कि अभी तक यहां कान की समस्याओं की जांचे नहीं हो पाती थीं, लेकिन अब ईएनटी के सर्जन इलाज के साथ कान की बीमारियों से संबंधित जांचे भी करवा सकेंगे.