उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

EXCLUSIVE: डीवीवीएनएल की इस नई मुहिम से भड़के इंजीनियर

डीवीवीएनएल के एमडी एस के वर्मा ने उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन से मिले निर्देश के आधार पर रिवेन्यू, बिजली चोरी और अन्य कार्यों की प्रगति को देखते हुए बेहतर और खराब दोनों ही तरह काम करने वाले इंजीनियरों की फोटो मुख्यालय के मीटिंग हॉल में लगवा दी है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है.

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

By

Published : Mar 9, 2019, 11:20 AM IST

आगरा: घाटे से उबरने के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल में राजस्व वसूली और बिजली चोरी सहित अन्य कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच टॉपर अधिशासी अभियंताओं के फोटो समेत बॉटम पर रहे पांच अन्य अधिशासी अभियंताओं के भी फोटो मीटिंग हॉल में लगाए हैं.

डीवीवीएनएल की ओर से जारी इस मुहिम को लेकर अधिशासी अभियंता के मनोबल बढ़ाने की बात कही जा रही है, बॉटम पर रहे अधिशासी अभियंताओं के फोटोज लगाने से मामला बिगड़ रहा है. इससे इंजीनियरों में आक्रोश बढ़ा है, जिसकी डीवीवीएनएल के अधिकारियों से शिकायत की गई है.

एक्सक्लुसिव: डीवीवीएनएल ने मुख्यालय पर टापर्स और लूजर्स इंजीनियर के लगाए फोटोज

डीवीवीएनएल काफी समय से घाटे में चल रहा है. जिसको पूरा करने के लिए डीवीवीएनएल की ओर से अधिशासी अभियंताओं को कई बार टास्क दिए गए, मगर घाटा कम नहीं हुआ. इसे देखकर बीते दिनों डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन से मिले निर्देश पर रिवेन्यू, बिजली चोरी और अन्य कार्यों की प्रगति को देखकर 5 टॉप पर रहे अधिशासी अभियंता समेत पांच लूजर अधिशाषी अभियंताओं की सूची तैयार कराई है.

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

जब इस बारे में डीवीवीएनएल के स्टॉफ ऑफिसर शेष कुमार बघेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंजीनियरों में आक्रोश नहीं है. बॉटम पर रहे इंजीनियरों ने अप्रत्यावेदन देकर यह कहा है कि उनका काम खराब नहीं है. उनका कहना है कि आंकड़ों में कुछ गड़बड़ है, उन्होंने बेहतर काम किया था इस बारे में भी छानबीन कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details