बलिया:बुधवार शाम को आई तेज आंधी से पूरे जिले में सैकड़ों पेड़ गिर गए. कोतवाली बलिया इलाके के गड़वार रोड में आंधी के दौरान गिरे पेड़ की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर पेड़ गिरा रहा. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को किनारे किया.
तेज आंधी तूफान ने ली दो युवकों की जान
- बुधवार को आई आंधी ने भलुई गांव के दो युवकों की जान ले ली.
- बाइक सवार मनोज सिंह और हैपी सिंह बलिया शहर से गड़वार रोड की ओर आ रहे थे.
- तभी उस वक्त तेज आंधी आ गई.
- इस दौरान सड़क किनारे पेड़ टूटकर उनके ऊपर जा गिरा.
- इस हादसे में हैपी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
- वही पेड़ के नीचे दबे मनोज सिंह को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.
- उपचार के दौरान मनोज सिंह की मौत हो गई.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी.