मऊ:जिले मेंशुक्रवार की सुबह जर्जर मकान की छत गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.
मऊ: बारिश के कारण जर्जर मकान की छत गिरी, चार लोग घायल - बारिश के चलते मकान की गिरी छत खबर
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार को तेज बारिश होने की वजह से जर्जर मकान की छत टूट कर गिर गयी. मलबे में दबने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने घायल लोगों की आर्थिक मदद की है.
जर्जर मकान की छत गिरी
जिले के सरायलखंशी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से चलते अलीनगर निवासी अशफाक अहमद के जर्जर मकान का छत टूट कर गिर गयी. इसके मलबे में दबकर अशफाक (60 वर्ष), शकील अहमद (40 वर्ष), इजहार अहमद (62 वर्ष) और सैफ (10 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
नगर पालिका अध्यक्ष ने की घायलों की आर्थिक मदद
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने सभी घायलों की आर्थिक मदद भी की. इस दौरान सभासद प्रतिनिधि मुनव्वर अब्दुलगफूर, पालकी ग्रुप के इश्तेयाक अहमद, मोहम्मद गजाली, शाहनवाज अहमद भी मौजूद थे.