अमेठी: पूरे देश में सोमवार को ईद मनाई जा रही है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों में ही रहकर नमाज अदा की. मस्जिदों में जहां हर साल हजारों की संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होते थे, वहीं इस बार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मस्जिदों में सिर्फ चार से पांच लोगों ने ही नमाज अदा की. इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा.
पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च
सोमवार सुबह से ही जनपद के अलग-अलग जामा मस्जिद पर एक साथ नमाज न पढ़ने को लेकर पुलिस ने मुनादी की. साथ ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च किया. इतना ही नहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की है. लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने औरव सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया. शासन-प्रशासन की इन्हीं गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा की है.