उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी : ईदगाह में पसरा रहा सन्नाटा, घरों में हुई ईद की नमाज - घरों में मनाया ईद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना महामारी के चलते लोगों ने अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की. पीर बटावन स्थित ईदगाह पर हमेशा जबरदस्त भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार यहां सन्नाटा पसरा रहा. इसी के साथ पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन के पालन को लेकर काफी अलर्ट दिखाई दे रहा है.

eid 2020
eid celebration news

By

Published : May 25, 2020, 3:38 PM IST

बाराबंकी:ईद की नमाज ईदगाहों में अदा करने की परंपरा रही है. पहली बार ऐसा है जब ईदगाहों में नमाज अदा नहीं की गई. कोरोना महामारी ने लोगों को गले लगने से रोक दिया. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी न हो इसके लिए लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा की. इस महामारी के जल्द से जल्द खत्म होने की दुआएं की.

जिले के पीर बटावन स्थित ईदगाह पर हमेशा ईद के दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. ईद से एक हफ्ता पहले ईदगाह का रंग रोगन किया जाता था पर इस बार ताला तक नहीं खुला. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी न हो लिहाजा लोगों ने अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा की. लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए ईदगाह तक न पहुंचें इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details