लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित अमित यादव की जनरल स्टोर की दुकान से कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर लूटपाट की. वहीं अज्ञात लोग नशे की हालत में दुकान मालिक से मारपीट भी की. सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर करने में जुटी गई.
सरोजनीनगर इलाके में अमित जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. उसी दुकान की मदद से अमित अपने परिवार का पेट पालते हैं. बुधवार शाम को स्कूटी सवार युवक नशे की हालत में उनकी दुकान पहुंचे थे, लेकिन वह दुकान में खरीदारी करने नहीं बल्कि लूटपाट करने के इरादे से आए थे. स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों ने मिलकर दुकान में मौजूद लोगों से मारपीट करने के साथ ही अमित की भी पिटाई कर दी. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों दुकान से सामान और गल्ले में रखे 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.