बरेली: जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में जिला औषधि निरीक्षक की टीम ने ग्राम केशोपुर गुलड़िया में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. इस दौरान करीब 70 हजार रुपये कीमत की दवाएं जब्त की गईं. इन दवाओं का कोई बिल नहीं मिला. इन दवाओं में पांच दवाओं का सैंपल लेकर परीक्षण को प्रयोगशाला भिजवाया गया. औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. औषधि निरीक्षक ने आसीवन थाने में ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
औषधि निरीक्षक ने अवैध मेडिकल स्टोर पर मारा छापा इसे भी पढ़ें-तीन घंटे में बरेली में दो हत्याएं
औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा व विवेक कुमार ने पुलिस बल को साथ लेकर शीशगढ़ थाने के ग्राम केशोपुर गुलड़िया में हितेश की दवा की दुकान पर छापा मारा है. दुकान स्वामी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. परिवार वालों से दुकान का लाइसेंस मांगने पर लाइसेंस नहीं दिखा सके. दुकान में मौजूद दवाओं के कोई बिल भी नहीं मिले.
जिला औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि किसी ने इसकी सूचना दी थी कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है. इसके बाद मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया. दवाओं को सील कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.