लखनऊ : बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात एक बालू से भरा ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना टुरियागंज आयुर्वैदिक कॉलेज के पास की है.
बालू से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर - लखनऊ सामाचार
राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात एक बालू से भरा ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं.
बालू से भरा ट्रक पलटा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड पर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित है. यहां सेतु निगम की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे घटनाएं हो रही हैं.
बाजार खाला इंस्पेक्टर ने बताया कि टुरियागंज आयुर्वेदिक कॉलेज के पास बालू से भरा ट्रक पलट गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक मुन्ना को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है.