कानपुर: महानगर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. महानगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग के चलते एक ट्रक का टायर फट गया. टायर फटने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक को आग ने अपने आगोश में ले लिया. इस हादसे की चपेट में आकर मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई.
कानपुर: ट्रक का टायर फटने से लगी आग, हादसे में चालक की मौत - kanpur truck accident
महानगर में बुधवार सुबह एक ट्रक का टायर फटने से लगी आग. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
चपेट में आकर चालक की मौत.
ओवरलोडिंग के चलते रोजाना कई हादसे होते रहते हैं इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेत रहा. राहगीरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लबे रोड पर अचानक ट्रक का टायर फट गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
इस टक्कर के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. इस हादसे की चपेट में आकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.