मऊ: केन्द्र सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए कनेक्शन देने की योजना के तहत कार्य शुरु हो गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना हाउस कनेक्शन ले सकें, इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. जिले के जल निगम की तरफ से पहले चरण में 150 गांवों में पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है.
मऊ: 2024 तक हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल - water connection in rural areas
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जल निगम की तरफ से गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन दिया जाना है.
ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू
जल निगम के अधिशासी अभियंता एम ए किदवई के मुताबिक 15 अगस्त को पीएम मोदी ने संबोधन में कहा था कि 2024 तक हर घर में पाइप के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. इसी के तहत प्रदेश सरकार की तरफ से योजना तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है. हाउस कनेक्शन धारकों को पाइप पेयजल का लाभ मिलेगा. इसके लिए जिले स्तर पर कार्रवाई तेजी से की जा रही है. इसके साथ ही 150 गांवों में पाइप बिछाने का स्टीमेट तैयार किया गया है. ग्राम पंचायत स्तर पर घरों को हाउस कनेक्शन के लिए जोड़ते हुए नि:शुल्क हाउस कनेक्शन दिया जा रहा है.
2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था बहुत पहले से थी, उस पाइप लाइंस की मरम्मत कराई जा रही है. 16 नई योजना के लिए विभाग ने टेंडर भी पास करा दिया है और क्षेत्रवार कार्य भी शुरु किया जा चुका है. प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन के जरिए पानी का कनेक्शन दे दिया जाएगा.