अयोध्या:नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन नाला मोहल्ला वासियों के लिए खतरा बन गया है. दो घंटे की तेज बारिश के बाद नाले की दीवार गिर गई. स्थानीय लोगों ने निर्माण में सही ढंग सामग्री का प्रयोग न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि निर्माण को लेकर ठेकेदार की ओर से मानकों की अनदेखी की गई.
अयोध्या: तेज बारिश में ढही नाले की दीवार, घटिया निर्माण का आरोप - अयोध्या में तेज बारिश
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में तेज बारिश के कारण नगर निगम द्वारा बनाये गए नाले की दीवार ढह गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया था.
अयोध्या के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में पिछले 6 महीने से नाले का निर्माण चल रहा था. यह निर्माण नगर निगम की ओर से ठेके पर कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो ठेकेदार की ओर से बिल्डिंग मैटेरियल की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मौके पर निर्माण में सामग्री की उचित मात्रा प्रयोग नहीं की जा रही थी. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन और ठेकेदार से की थी.
नाले का निर्माण होने के 24 घंटे बाद ही दीवार से शटरिंग हटा दी गई थी. मंगलवार रात करीब 2 घंटे की तेज बारिश होने से नाले की दीवार गिर गई. टूटा नाला अब मोहल्ले के लोगों के लिए खतरा बन गया है. लोगों ने अपनी समस्या से नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया है. उनका कहना है कि हर बार नाले के निर्माण को लेकर शिकायत की जाती हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लंबे समय से नाला निर्माणाधीन होने के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.
स्थानीय जाकिर खान का कहना है कि निर्माण में उचित मात्रा में सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया. बिना नींव के नाले की दीवार खड़ी की गई. इसके बाद आरसीसी की दीवार मजबूत होने से पहले महज 24 घंटे के अंदर ही शटरिंग खोल दी गई. वहीं स्थानीय फैजान खान का कहना है कि नाले के दीवार की मैनुअल ढलाई की जा रही है. 6 महीने से निर्माण चल रहा है. इसकी वजह से आवागमन में स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दीवार बनने के बाद जल्दबाजी में शटरिंग खोल दी गई. फैजान ने ठेकेदार पर निर्माण के मानकों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है.