उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संतकबीर नगर में डॉ. संजय निषाद ने दी अधिकारियों को चेतावनी - संजय निषाद ने दी अधिकारियों को चेतावनी

जिले में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में मुख्य अतिथि बन कर आए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने अधिकारियों को चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सही ढंग से काम नहीं करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डॉक्टर संजय निषाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी

By

Published : Jun 8, 2019, 2:55 PM IST

संतकबीर नगर:जिले में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने काम न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है.

डॉ संजय निषाद मीडिया से बात करते हुए
  • डॉ संजय निषाद ने कहा कि कार्यकर्ताओं का काम न करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है.
  • कुछ अधिकारी बदमाश होते हैं, जनता का काम नहीं करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनका वेतन और पेंशन बंद करवा दी जाएगी.
  • डॉ. डॉक्टर संजय निषाद की निषाद पार्टी एनडीए का एक घटक दल है.
  • संजय निषाद के बेटे इंजीनियर प्रवीण निषाद संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद हैं.
  • मगहर में आयोजित निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें सुधारने की नसीहत दी जा रही है.
  • इसके बावजूद अगर अधिकारियों और दरोगा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करते हैं और कार्यकर्ताओं का काम नहीं करते हैं तो उनका ट्रांसफर करवाकर दिया जाएगा.
  • जब डॉ. संजय निषाद अधिकारियों को चेतावनी दे रहे थे, उस दौरान सांसद प्रवीण निषाद भी मंच पर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details