उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानून-व्यवस्था पर प्रियंका के आरोप बेबुनियाद :डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय - mamta banerjee

यूपी बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कालेश्वर महादेव में दर्शन पूजन के अलावा तमाम कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस को अंतर्द्वंद में फंसी कमजोर पार्टी करार दिया. तो वहीं यूपी में कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवाल को बेबुनियाद बताया.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे

By

Published : Jul 2, 2019, 8:03 AM IST

चंदौली : लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली पहुंचे. यहां केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने चकिया बिहारी मिश्र गांव स्थित मां बंग्ला देवी मंदिर में हवन पूजन किया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की.

विकास करना ही हमारी प्राथमिकता

विकास कार्य के लिए मैं पूरी तरह संकल्पित

डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए मैं पूरी तरह संकल्पित हूं.उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता जनार्दन सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने को मेहनत कर रहे हैं और उन्हीं के निर्देशों का पालन करते हुए अपने मंत्रालय के साथ चंदौली का विकास करना हमारी प्राथमिकता में है. डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि अगले पांच साल में जो कार्य नहीं हो पाये हैं, उन्हें सूचीबद्ध करके पूरा करने का प्रयास करेंगे.डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने सकलडीहा के बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में पूजन अर्चना किया.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा -

  • डॉ. महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि चंदौली का विकास करना हमारी प्राथमिकता
  • कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर मचे उहापोह पर कहा कि कांग्रेस एक अंतर्द्वंद में फंसी कमजोर पार्टी है,
  • हम सभी पार्टियों का सम्मान करते हैं और हमारा ध्यान कांग्रेस बजाए जनता के लिए काम करने पर है.
  • मॉब लिंचिंग की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूं.
  • मॉब लिंचिंग पर ओवैसी द्वारा उठाये गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ओवैसी का ऐसा जीवन चरित्र नहीं है कि उन्हें ऐसी घटनाओं पर टिप्पणी करने का नैतिक हक मिले.
  • यूपी में प्रियंका गांधी द्वारा कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रियंका का सवाल बिल्कुल निराधार है .

बंगाल में जारी हिंसा पर महेंद्र पांडेय ने दी प्रतिक्रिया -

  • ममता की नियत में कानून व्यवस्था ठीक रखना नहीं है और ममता की बदनीयती की वजह से ही बंगाल में त्राहि-त्राहि मची हुई है .

विधायक आकाश वर्गीय मामला-

  • भाजपा हमेशा कानून का पालन करती है.
  • उन्होंने गलत किया तो गिरफ्तार भी किए गए.
  • भाजपा ने कानूनी रास्ते से इसे स्वीकार भी किया है.

नुसरत जहां के खिलाफ जारी फतवे पर कहा-

  • मोदी युग में महिलाओं को नारकीय स्थिति में नहीं रहने दिया जाएगा चाहे वो किसी भी धर्म या सम्प्रदाय से हो.
  • सांसद नुसरत जहां का भी उतना ही सम्मान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details