चंदौली:कृषि प्रधान जनपद चन्दौली के किसानों के लिए राहत की खबर है. अब गेहूं बिक्री के लिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार अब उनके घर से गेहूं की खरीद करेगी. इसके लिए बस किसानों को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व सम्बंधित क्रय एजेंसी के प्रभारी को फोन करना होगा. इसके बाद डोर टू डोर कलेक्शन के तहत एजेंसी का कर्मचारी किसान के घर पहुंचकर गेहूं की तौल करके रसीद देगा.
जिले में 74 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किया जा रहे हैं. अब तक जिले में 12 हजार से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन क्रय एजेंसियों के कर्मियों की लापरवाही के चलते गेहूं से खरीद नहीं हो पा रही थी.
दो महीने में 20 फीसदी गेहूं की खरीद
शुरुआती दिनों में किसानों को फसल वापस ले जानी पड़ी थी. यही नहीं इनमें से कई गेहूं क्रय केंद्र केवल कागजों पर ही चल रहे थे. यही वजह है कि 2 महीने बाद अब तक केवल 20 फीसदी गेहूं की खरीद हो सकी है. इस दौरान किसानों ने उपज औने-पौने दाम पर बिचौलियों को बेच दी है.
घर से होगी गेहूं की खरीद
जिले में खरीद की स्थिति खराब देख शासन ने किसानों के घर से गेंहू खरीद का निर्णय लिया. शासन ने क्रय एजेंसियों को किसानों के घर से गेंहू की खरीद करने का निर्देश दिया है. किसान विपणन समिति की तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम व जारी किए गए नंबर पर सम्पर्क कर अपना गेहूं बेच सकेंगे. इसके बाद क्रय एजेंसी की तरफ से कर्मचारी वाहन संग किसानों के घर जाएंगे और तौलने के बाद गेहूं साथ लेकर जाएंगे.