उन्नाव:शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को शुरू करने जा रही है. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए नगर पालिका विभिन्न वार्डों में सर्वे का काम चल रहा है. इस व्यवस्था के तहत आवासीय भवन मालिकों से प्रतिमाह 50 रूपए और व्यवसायिक भावनाओं से 100 शुल्क वसूला जाएगा.
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था जल्द होगी शुरू, विभिन्न वार्डों में सर्वे जारी - यूपी न्यूज
नगर पालिका ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को शुरू कर रही है. इस व्यवस्था के तहत विभिन्न वार्डों का सर्वे जारी है.
कूड़ा कलेक्शन
नगर पालिका ने लिया यह फैसला-
- नगर पालिका शुरू कर रहा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था.
- शहर को साफ-सुथरा बनाएं रखने के लिए लिया फैसला.
- शहर में कॉलोनी के लोग फेंक रहे थे कचरा.
- जगह-जगह फैला कचरा 'स्वच्छ भारत अभियान' को दिखा रहा था ठेंगा.
- क्रियान्वयन का दायित्व लखनऊ की एक निजी कंपनी को सौंपा गया है.
- शहर में कंपनी का चल रहा है सर्वे.
- प्रतिमाह आवासीय भवन मालिकों से 50 और व्यवसायिक भावन मालिकों से वसूले जाएंगे 100 रू.शुल्क
पालिका के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सेवा शुरू होते ही लोगों से प्रतिमाह कुछ शुल्क भी वसूला जाएगा. इस शुल्क का निर्धारण दो श्रेणियों में किया जाएगा. जिसमें पहले श्रेणी में आवासी भवन और दूसरी श्रेणी में व्यवसायिक भवनों को रखा गया है. आवासीय भवन मालिकों से प्रतिमाह ₹50 शुल्क लिया जाएगा जबकि व्यवसायिक भावनाओं से ₹100 शुल्क वसूल किया जाएगा.
रामपूजन श्रीवास्तव, EO नगरपालिका, उन्नाव