उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: आवारा कुत्तों ने मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर - बरेली न्यूज

जिले के देवरनिया थाना के गांव नगरा में मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसमें मासूम बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जिले में आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया.

By

Published : May 16, 2019, 7:33 AM IST

बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर करीब एक दर्जन कुत्तों ने 8 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर हालत में मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले में आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया.

आम लेने गया था मासूम
देवरनिया थाना के गांव नगरा निवासी छोटे का पुत्र मुस्तफा बुधवार को बाग में आम लेने जा रहा था. बताया जा रहा है कि रास्ते में करीब एक दर्जन आवारा कुत्ते किसी मरे हुए जानवर को खा रहे थे. तभी अचानक कुत्तों ने मुस्तफा पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मुस्तफा को कुत्तों से छुड़ाया.

पूरे शरीर पर काटने के निशान
मुस्तफा के पूरे शरीर पर कुत्तों के दांत के निशान हैं. कुत्तों ने मुस्तफा को सिर से लेकर पैर तक काटा है.

डॉक्टरों की मानें तो मुस्तफा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह काटा है. उसको इंजेक्शन लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details