उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर आई हॉस्पिटल में डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज परेशान - doctors strike in up

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में यूपी के सीतापुर जिले में एशिया के प्रसिद्ध सीतापुर आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी पूरी तरह से बंद रही, जिसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में सीतापुर आई हास्पिटल में हड़ताल

By

Published : Jun 17, 2019, 6:59 PM IST

सीतापुर:पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में पूरे देश में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीतापुर आई हॉस्पिटल में भी डॉक्टरों ने विरोधस्वरूप कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान अस्पताल में बाहर से आए हुए नेत्र रोगियों को बैरंग लौटना पड़ा.

सीतापुर आई हास्पिटल में डॉक्टरों की हड़ताल


सीतापुर आई हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ. मधु भदौरिया ने कहा-

  • डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शन की कड़ी में यहां के डॉक्टर भी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं.
  • इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी की सारी सेवाएं सोमवार को पूरी तरह से बंद रखी गईं हैं.
  • सीतापुर आई हॉस्पिटल एशिया का जाना माना अस्पताल है.
  • बड़ी दूर- दूर से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं.
  • ओपीडी सेवाएं बंद होने के कारण यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details