उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली के मीरगंज सीएचसी में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

यूपी के बरेली में तंबाकू नियंत्रण दिवस पर मीरगंज सीएचसी के डॉक्टरों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके अलावा लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक कर इसका सेवन न करने की अपील भी की.

bareilly news
31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस.

By

Published : Jun 1, 2020, 11:16 AM IST

बरेली:मीरगंज के सीएचसी हॉस्पिटल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण दिवस मनाया गया. तंबाकू नियंत्रण दिवस पर सीएचसी के डॉक्टरों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक भी किया.

तंबाकू नियंत्रण दिवस पर हस्ताक्षर अभियान

प्रत्येक वर्ष 31 मई को तंबाकू नियंत्रण दिवस मनाया जाता है, जिसको लेकर पूरे देश में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इस अवसर पर मीरगंज सीएचसी में अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसका मकसद लोगों में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना था. इस वक्त देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, इसलिए सरकार ने भी पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि लोगों में संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस.
सीएचसी परिसर में डॉक्टरों ने लोगों को तंबाकू छोड़ने की अपील की. साथ ही तंबाकू से होने वाली बीमारियां, जैसे कैंसर आदि के बारे में जागरूक किया. डॉक्टरों ने कहा हमें बीमारियों से खुद को बचाने के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details