बरेली:मीरगंज के सीएचसी हॉस्पिटल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण दिवस मनाया गया. तंबाकू नियंत्रण दिवस पर सीएचसी के डॉक्टरों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक भी किया.
बरेली के मीरगंज सीएचसी में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस - तम्बाकू निषेध दिवस
यूपी के बरेली में तंबाकू नियंत्रण दिवस पर मीरगंज सीएचसी के डॉक्टरों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके अलावा लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक कर इसका सेवन न करने की अपील भी की.
तंबाकू नियंत्रण दिवस पर हस्ताक्षर अभियान
प्रत्येक वर्ष 31 मई को तंबाकू नियंत्रण दिवस मनाया जाता है, जिसको लेकर पूरे देश में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इस अवसर पर मीरगंज सीएचसी में अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसका मकसद लोगों में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना था. इस वक्त देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, इसलिए सरकार ने भी पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि लोगों में संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.