इटावा: जनपद में लगातार लोगों को जिला महिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों के देरी से आने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर दूर-दूर गांव से लोग सुबह 8 बजे ही आ जाते हैं. वहीं 9 बजे से लगने वाली ओपीडी डॉक्टर के देरी से आने की वजह से सुबह 10 बजे तक शुरू नहीं हो रही है. इस वजह से लोगों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में सीएमएस जानकारी न होने की बात कह रहे हैं.
इटावा जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला महिला अस्पताल में सुबह 9 बजे शुरू होने वाली ओपीडी में डॉक्टर 10 बजे तक भी नहीं पहुंच रहे हैं. जिस वजह से मरीजों को घंटों डॉक्टर के आने का इंतजार करना पड़ रहा है. इटावा के जिला महिला अस्पताल में मरीज सुबह 8 बजे से ही आ जाते हैं. लेकिन 9 बजे से शुरू होने वाली ओपीडी में डॉक्टरों के ना आने की वजह से मरीजों को यहां पर घंटों बैठकर उनका इंतजार करना पड़ता है. वहीं मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है.