संतकबीरनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत से जहां पूरा देश गमगीन है. वही जगह-जगह लोग श्रद्धांजलि सभा कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर शहीद जवानों की मौत का बदला लेने का सरकार से मांग कर रहे है.
पुलवामा हमले में चिकित्सकों ने खलीलाबाद मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन.
संतकबीर नगर में भी आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा कर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं कायराना हमले को लेकर जिलों के चिकित्सकों ने खलीलाबाद मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से जवानों के शहादत का बदला लेने की मांग की है.
जिले में चिकित्सकों ने आंतकवाद के खिलाफ सरकार से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. चिकित्सकों ने कहा कि देश की दिन-रात सेवा करने वाले इन जवानों के ऊपर जिस तरह से आतंकियों ने कायराना हमला करके देश को ललकारा है. इसके लिए पूरा देश एक साथ है और पूरा देश इस हमले का जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
चिकित्सकों ने कहा कि पूरा चिकित्सक संघ शहीद जवानों के साथ है. उनके परिवार की चिकित्सक हर संभव मदद करेगा. श्रद्धांजलि सभा के दौरान जिले के चिकित्सकों में भारी आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार से 40 सिर के बदले 4 हजार सिर लाने की बात कही.