उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर : स्वाइन फ्लू से डॉक्टर जितेंद्र तेवतिया की मौत

बुलंदशहर में स्वाइन फ्लू बीमारी के चलते रविवार को शहर के चर्चित डॉक्टर जितेंद्र तेवतिया की दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉ जितेंद्र तेवतिया शहर के जाने माने डॉक्टरों में से एक थे, जिन्हें लोग शिक्षाविद् के तौर पर भी जानते थे.

स्वाइन फ्लू से डॉक्टर की मौत.

By

Published : Mar 10, 2019, 9:50 PM IST

बुलंदशहर :जिले में स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसार लिए हैं. इस गंभीर बीमारी ने आज शहर के चर्चित डॉ जितेंद्र तेवतिया को अपने चपेट में ले लिया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉ जितेंद्र तेवतिया को शिक्षाविद के तौर पर भी जाना जाता था. वर्तमान में तेवतिया आरएसएस के जिला सह विभाग संघ चालक की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे.

स्वाइन फ्लू से डॉक्टर की मौत.

जिले के गुलावठी नगर निवासी डॉ जितेंद्र तेवतिया की पिछले महीने तबीयत खराब हो गई थी. वहीं जब उनके खून की जांच कराई गई तो उसमे स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दिए. इसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. तबियत में कोई सुधार नहीं आने पर परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

डॉ जितेंद्र तेवतिया गुलावठी नगर में अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल चलाते थे. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका काफी योगदान रहा है. जैसे ही जिले में उनके मौत की खबर लोगों ने सुनी वैसे ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया. डॉ जितेंद्र की स्वाइन फ्लू से हुई मौत के बाद उनके परिवार में जहां गम का माहौल है ,तो वहीं उनके साथी और सहयोगी उनकी मौत का यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details