बलरामपुर: जिले के सरकारी अस्पतालों में जिस रामराज्य का दावा किया जा रहा है, वह रामराज्य अभी कोसों दूर दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बलरामपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ पर पैसे मांगने का आरोप लगा है. दरअसल इलाज कराने आए युवक और उसके परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ ने उससे इलाज के लिए पैसों की मांग की है. वहीं आरोपी डॉक्टर पूरे मामले पर सफाई देते नजर आए और आरोपों को सिरे से नकारते रहे.
जानें पूरा मामला
- मामला संयुक्त जिला चिकित्सालय का है.
- कोतवाली नगर क्षेत्र के अंधियारी बाग में रहने वाले सज्जू अपने भाई मुन्नू के हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय गए थे.
- आरोप है कि डॉक्टर अरुण कुमार और उनके स्टाफ में डीके नाम के शख्स ने ऑपरेशन के लिए 7500 रुपए की मांग की.
- सज्जू और मुन्नू ने इसकी शिकायत सीएमओ और डीएम से की.
- सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने मामले में डॉक्टर और स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है.