उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलरामपुर: डॉक्टर और स्टाफ पर लगा घूस मांगने का आरोप - balrampur news

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज के लिए पैसे मांगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने इलाज के लिए पैसों की मांग की है. वहीं शिकायत मिलने पर सीएमओ ने आरोपियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

डॉक्टर और स्टाफ पर लगा पैसे मांगने का आरोप.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:37 PM IST

बलरामपुर: जिले के सरकारी अस्पतालों में जिस रामराज्य का दावा किया जा रहा है, वह रामराज्य अभी कोसों दूर दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बलरामपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ पर पैसे मांगने का आरोप लगा है. दरअसल इलाज कराने आए युवक और उसके परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ ने उससे इलाज के लिए पैसों की मांग की है. वहीं आरोपी डॉक्टर पूरे मामले पर सफाई देते नजर आए और आरोपों को सिरे से नकारते रहे.

डॉक्टर और स्टाफ पर लगा पैसे मांगने का आरोप.

जानें पूरा मामला

  • मामला संयुक्त जिला चिकित्सालय का है.
  • कोतवाली नगर क्षेत्र के अंधियारी बाग में रहने वाले सज्जू अपने भाई मुन्नू के हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय गए थे.
  • आरोप है कि डॉक्टर अरुण कुमार और उनके स्टाफ में डीके नाम के शख्स ने ऑपरेशन के लिए 7500 रुपए की मांग की.
  • सज्जू और मुन्नू ने इसकी शिकायत सीएमओ और डीएम से की.
  • सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने मामले में डॉक्टर और स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है.

मैंने सारी चीजें नियम संगत की है. मरीज से जो हर्निया के ऑपरेशन में जाली लगती है, उसके लिए कुछ पैसे लाने को कहा गया था, क्योंकि वह जाली हमारे यहां सप्लाई में नहीं आती है.
-डॉ. अरुण कुमार, आरोपी

हमने डॉ. अरुण कुमार को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा है कि क्यों पैसे मांगने की आवश्यकता हुई. इसके साथ उनके असिस्टेंट से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है.
-डॉ. घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details